मुंबई : अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने गुरुवार दोपहर इंस्टाग्राम (Tiger Shroff's Instagram) पर अपने डांस मेंटर परेश प्रभाकर शिरोडकर (Dance Mentor Paresh Prabhakar Shirodkar) के साथ एक वीडियो साझा किया. दोनों तेज-तर्रार 'ब्रीद इन ब्रीद आउट' की धुन पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अभिनेता ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर अपने गुरु को शिरोडकर को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. क्लिप के साथ टाइगर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे गुरु जी, लव यू.'
ये भी पढ़ें : चोट से उबरे राहुल देव काम करने को तैयार, शूट के दौरान टूट गई थी पसलियां