मुंबई : फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनका बैनर 'हीरोपंती' को फ्रेंचाइजी में बदल रहा है और पहली फिल्म के स्टार टाइगर श्रॉफ नई फिल्म के लिए वापसी करेंगे.
फिल्म को निर्देशक-कोरियोग्राफर अहमद खान द्वारा निर्देशित किया जाएगा.
प्रोडक्शन हाउस ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की. मेकर्स ने फिल्म से टाइगर का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है.
जिसमें अभिनेता सूटबूट पहने और हाथ में गन लिए नजर आ रहे हैं. पोस्टर में लिखा है कि यह दुनिया को मरा हुआ देखना चाहती है.
इस कैप्शन से साफ है कि टाइगर काफी खतरनाक रोल में नजर आने वाले हैं और उनका एक बार फिर खतरनाक और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.