दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बागी 3' का ट्रेलर रिलीज, भाई को बचाने सरहदें पार करते दिखे टाइगर - टाइगर अपकमिंग फिल्म बागी 3 ट्रेलर

टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 3.41 सेकेंड के इस ट्रेलर में टाइगर का एक्शन पैक्ड और दमदार अवतार देखने को मिल रहा है. श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी फिल्म बागी 3 आगामी 6 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Tiger shroff baaghi 3 trailer
Tiger shroff baaghi 3 trailer

By

Published : Feb 6, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:37 AM IST

मुंबई: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'बागी 3' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि टाइगर एक बार फिर अपने दमदार डायलॉग और धमाकेदार एक्शन से दर्शकों का मनोरजंन करने आ रहे हैं.

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी दी.

3 मिनट 41 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरूआत होती है टाइगर के एक डायलॉग से. 'लोग रिश्ते में हदें पार करते हैं मेरा एक ऐसा रिश्ता था जिसके लिए मैंने सरहदें पार कर दीं.' इसके बाद नजर आते हैं कई दमदार सीन और एक्शन सीक्वेंस.ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने भाई को वापस पाने के लिए टाइगर सारी हदें और सरहदें पार करने को तैयार हैं.फिल्म में टाइगर रॉनी के किरदार में हैं और उनके भाई विक्रम की भूमिका में हैं रितेश देशमुश. फिल्म में सिया के रोल में नजर आ रही हैं श्रद्धा कपूर.अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय वर्मा, अंकिता लोखंडे, सतीश कौशिक, चंकी पांडे और अन्नू कपूर भी अहम किरदार में हैं. फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.बता दें कि 'बागी 3' साल 2016 में आई 'बागी' और साल 2018 में आई 'बागी 2' का सीक्वल है. यह फिल्म साल 2012 की तमिल फिल्म 'वेट्टाई' की आधिकारिक रीमेक है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details