हैदराबाद : बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म 'गणपथ' को लेकर चर्चा में हैं. आए दिन फिल्म से जुड़ी तस्वीरें सामने आ रही हैं. अब टाइगर ने खुद अपनी दमदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा की है. इन तस्वीरों में वह अपने बॉस के साथ चिल करते दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'गणपथ' से चेहरे और पीठ पर घाव के निशान वाले फोटोज शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में टाइगर की दमदार बॉडी और एब्स देखने को मिल रहे हैं. इन तस्वीरों में फिल्म 'गणपथ' के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी भी चिल करते नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर टाइगर ने लिखा है, 'बॉसमैन के साथ सच में चिल करते हुए, अपने प्रोड्यूस और अपने भाई जैकी भगनानी'. इन तस्वीरों में जैकी और टाइगर के चेहरे पर बड़ी मुस्कान देखने को मिल रही है.