दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया 'हीरोपंती-2' से क्लाइमेक्स फाइट सीन, देखें वीडियो

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अभिनय के साथ अपने दमदार स्टंट के लिए मशहूर हैं. इन दिनों वह अपनी सुपरहिट फिल्म 'हीरोपंती' (Heropanti-2) के दूसरे पार्ट की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में टाइगर के अपोजिट बतौर लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) नजर आएंगी. फिल्म से जुड़ा टाइगर ने एक वीडियो शेयर किया है, जो बहुत ही शानदार है.

टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

By

Published : Jul 29, 2021, 9:14 PM IST

हैदराबाद : टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अभिनय के साथ अपने दमदार स्टंट के लिए मशहूर हैं. इन दिनों वह अपनी सुपरहिट फिल्म 'हीरोपंती' (Heropanti-2) के दूसरे पार्ट की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में टाइगर के अपोजिट बतौर लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) नजर आएंगी. फिल्म से जुड़ा टाइगर ने एक वीडियो शेयर किया है, जो बहुत ही शानदार है.

इस वीडियो को टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम (Tiger Shroff's Instagram) पर फैंस संग साझा किया है. टाइगर बता रहे हैं कि कैसे वह चैलेंजिंग सीक्वंस वाले शॉट्स के दौरान अपनी एनर्जी को वॉर्मअप करते हैं. टाइगर ने कहा कि जो आने वाला है, फैंस उसे दिल से लगाएंगे. टाइगर ने अपने दमदार वीडियो को #climax action #heropanti2 जैसे हैशटैग्‍स दिए हैं.

वीडियो पर पड़ी दिशा की नजर

टाइगर के इस फुल एक्शन वीडियो पर जब उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी की नजर पड़ी, तो वह तारीफ किए बिना हटीं नहीं. दिशा ने टाइगर के वीडियो पर लिखा 'वाउ'. वीडियो पर टाइगर की मां ने फायर इमोजी पोस्ट किए हैं. वहीं, काजोल की छोटी बहन तनीषा ने लिखा, फिल्म को देखने का इंतजार है.

चानू के मुरीद हुए थे टाइगर

हाल ही में मीराबाई चानू टोक्यो ओलंपिक 2020 से देश सिल्वर मेडल जीतकर लाई थी. इस पर टाइगर ने उन्हें बधाई दी और लिखा '140 किलो और काउंटिंग जारी है.. मजबूत होने के लिए प्रेरित हूं और अपनी लिमिट से आगे जाना चाहता हूं। मीराबाई चानू को थैंक्‍स, क्‍या परफॉर्मेंस है.' टाइगर ने यह बधाई संदेश एक वीडियो के साथ शेयर किया था, जिसमें वह 140 किलो वेट उठाते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें : B'day Spl : सोनू सूद के पास है इतना पैसा, दिन-रात लुटाने पर भी नहीं हो रहा खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details