दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बागी 3' का रिलीज हुआ दमदार वीडियो, इस अंदाज में दिखे टाइगर - shraddha kapoor

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी 3' का एक वीडियो रिलीज किया है. जिसमें टाइगर के कैरेक्टर रॉनी की झलक दिखाई गई है. इसने उनके फैंस के एक्साइटमेंट को चार गुना कर दिया है.

Tiger Shroff shares video on social media, Tiger Shroff , Tiger Shroff baaghi 3 new video, shraddha kapoor, shraddha kapoor shares new video from baaghi 3
'बागी 3' से रिलीज हुआ दमदार वीडियो, भाई के लिए लड़ते दिखे टाइगर

By

Published : Feb 15, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:54 AM IST

मुंबई: अपने आगामी एक्शन-थ्रिलर 'बागी 3' के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने शनिवार को फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए राउडी कैरेक्टर 'रॉनी' की एक झलक साझा की.

पढ़ें: 'बागी 3' का ट्रेलर रिलीज, भाई को बचाने सरहदें पार करते दिखे टाइगर

29 वर्षीय अभिनेता ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'उसका भाई उसकी महाशक्ति है और वह किसी भी लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार है. 'बागी 3' 6 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.'

इस वीडियो में, 'रॉनी' (टाइगर) अपने भाई विक्रम (रितेश) के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देता है.

टाइगर के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है.

इससे पहले भी फिल्म का एक दमदार डायलॉग और धमाकेदार एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 3 मिनट 41 सेकेंड के इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हैं. इस ट्रेलर ने रिलीज के 24 घंटों में ही 59 मिलियन व्यूज पार कर लिए थे.

ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने भाई को वापस पाने के लिए टाइगर सारी हदें और सरहदें पार करने को तैयार हैं.

अहमद खान द्वारा निर्देशित 'बागी 3' में टाइगर एक बार फिर अपने बागी अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में अंकिता लोखंडे भी अहम किरदार में नजर आएंगी.

बता दें, टाइगर और श्रद्धा की जोड़ी फिल्म 'बागी' में भी साथ नजर आई थी, वह फिल्म सुपरहिट रही थी. हालांकि, 'बागी 2' में टाइगर एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ जोड़ी बनाते दिखे थे.

'बागी 3 ' इस साल 6 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा निर्मित है.

(इनपुट-एएनआई)

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details