दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टाइगर श्रॉफ ने रिलीज किया अपने दूसरे गीत 'कैसनोवा' का टीजर - Tiger Shroff new song

अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपने पहले सिंगल 'अनबिलिवेबल' के बाद अपने दूसरे गीत 'कैसनोवा' से अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. 13 जनवरी को फुल सॉन्ग टाइगर के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा.

Tiger Shroff releases the teaser of his second song Casanova
टाइगर श्रॉफ ने रिलीज किया अपने दूसरे गीत 'कैसनोवा' का टीजर

By

Published : Jan 10, 2021, 6:40 PM IST

मुंबई :अपने अभिनय और खासकर एक्शन के लिए जाने जाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ कई नई चीजों में भी हाथ आजमा रहे हैं. टाइगर अपने डांस से तो दर्शकों को रूबरू करा ही चुके हैं और अब उन्होंने एक गायक के तौर पर भी खुद को साबित कर दिखाया है. टाइगर ने अपने पहले सिंगल 'अनबिलिवेबल' के बाद अपने दूसरे गीत 'कैसनोवा' को लेकर आए हैं, जिसके ट्रेलर को उन्होंने रिलीज किया है. इस शानदार ट्रेलर को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्शन सुपरस्टार से टाइगर अब एक रॉकस्टार बनते जा रहे हैं.

'कैसनोवा' एक अपबीट सॉन्ग है, जो कि बहुत ही आकर्षक है. इसकी धुन कुछ ऐसी है कि खुद को इस पर थिरकने से रोके रखना श्रोताओं को थोड़ा मुश्किल लग सकता है.

इसे जारी करते हुए टाइगर ने पोस्ट किया, आई वॉज ए कैसनोवा बी4 आई सॉ यू गर्ल. वैसे वाकई में ऐसा नहीं है, लेकिन यह मेरे दूसरे सिंगल का एक छोटा सा प्रीव्यू है. उम्मीद करता हूं कि यह आप सबको पसंद आएगा. 13 जनवरी को एक्सक्लूसिवली फुल सॉन्ग को मेरे यूट्यूब चैनल पर जारी किया जाएगा.

वीडियो में टाइगर एक ब्लैक एंड व्हाइट ओपन कोट और उसी रंग की टोपी और पैंट के साथ नजर आ रहे हैं और इसमें उनके डांस पार्टनर के साथ उनकी केमिस्ट्री भी गजब की लग रही है.

पढ़ें : फिल्म 'फाइटर' में साथ नजर आएंगे ऋतिक और दीपिका पादुकोण

इसके प्रोड्यूसर खुद टाइगर ही हैं. निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details