मुंबई: 'वॉर' अभिनेता टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने डांस वीडियोज शेयर करते रहते हैं. टाइगर के डांस स्टाइल और स्टंट्स को देख सब हैरान रहते हैं.
पढ़ें: दिशा की ये तस्वीर देख टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कह डाली ये बात
इसी बीच टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अभिनेता हू-ब-हू अपने डांस आइकन माइकल जैक्शन की तरह डांस करते नजर आ रहे हैं. टाइगर का यह डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी टाइगर के इस जबरदस्त डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
अभिनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हम एमजे के फैन उनकी तरह लगना चाहते हैं.'
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी इस डांस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'टू गुड.' वहीं कोरियोग्राफर राहुल ने तो टाइगर को माइकल जैक्शन का पुर्नजन्म ही बता दिया. टाइगर का यह डांस स्टाइल फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
बात करें वर्क फ्रंट की तो, हाल ही में टाइगर, ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे. एक्शन थ्रीलर से भरपूर यह फिल्म फैन्स को खूब पसंद आई, इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया. इसी के साथ टाइगर अब फिल्म 'बागी 3' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड किरदार में नजर आएंगी.