दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'अनबिलीवेबल' के साथ सिंगिंग डेब्यू करेंगे टाइगर श्रॉफ, शेयर किया मोशन पोस्टर - Unbelievable motion poster

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ 'अनबिलीवेबल' सॉन्ग के साथ म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस गाने का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा और कोरियोग्राफी परेश शिरोडकर ने की.

Tiger Shroff makes singing debut with Unbelievable shares motion poster
'अनबिलीवेबल' के साथ सिंगिंग डेब्यू करेंगे टाइगर श्रॉफ, शेयर किया मोशन पोस्टर

By

Published : Sep 7, 2020, 1:45 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक्टिंग के साथ अब सिंगिंग में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं.

टाइगर ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मोशन पोस्टर साझा करते हुए बताया कि वह अपकमिंग सॉन्ग 'अनबिलीवेबल' के साथ एक गायक के रुप में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं.

'वॉर' अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस गाने का एक मोशन पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "मैं हमेशा से अपने खुद के गाने को गाना और उस पर डांस करना चाहता था, लेकिन कभी भी इसे आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं हुई. इस लॉकडाउन की खोज और काम करने में बहुत समय लगा. यह एक 'अनबिलीवेबल' एक्सपीरियंस रहा है और मैं जल्द ही आपके साथ इस विनम्र प्रयास को साझा करने के लिए उत्साहित हूं."

मोशन पोस्टर में देखा जा सकता है कि टाइगर ने फॉर्मल लुक में एक माइक पकड़ा है और बैकग्राउंड में सॉफ्ट सी म्यूजिक सुनाई दे रही है.

'मुन्ना माइकल' अभिनेता ने लॉकडाउन का अच्छा इस्तेमाल करते हुए कुछ नया करने की कोशिश की है, जो कि अब जल्द ही वह अपने फैंस के सामने पेश करने वाले हैं.

पढ़ें : 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'खाली पीली'

यह गाना बिग बैंड म्यूजिक द्वारा प्रोड्यूस किया जायेगा. डीजी मायने और अवितेश ने गाने के बोल लिखे हैं और टाइगर ने अपनी आवाज दी है. गाने को पुनीत मल्होत्रा ने कोरियोग्राफर परेश के साथ डायरेक्ट किया है जो इससे पहले उन्हें फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' डायरेक्ट कर चुके हैं.

बता दें, गाने का टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details