मुंबई :बॉलीवुड के एक्शन स्टार और फिटनेस के प्रति उत्साही टाइगर श्रॉफ ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह खुले बदन समुद्र तट पर खड़े हैं. स्टार ने अपने लुक को सनग्लास चश्मे के साथ पूरा किया.
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'क्या किसी ने बीच पुकारा'. तस्वीर के साथ कैप्शन देख कर कहा जा सकता है कि टाइगर बीच को मिस कर रहे हैं.
पढ़ें :टाइगर श्रॉफ का नया सॉन्ग 'कैसनोवा' हुआ रिलीज
फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर इस तस्वीर को अब तक 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
पढ़ें :टाइगर श्रॉफ ने 'गुरु' ऋतिक को जन्मदिन की दी बधाई
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता फिल्म गणपत में कृति सैनन के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती के सीक्वल में भी दिखाई देंगे.