दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टाइगर श्रॉफ ने बताई Ganapath की रिलीज डेट, फैंस को दिया क्रिसमस का तोहफा - टाइगर श्रॉफ फिल्म गणपथ रिलीज

टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है, लेकिन एक्टर ने फैंस की बेचैनी को थोड़ा कम करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'गणपथ' का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है. मोशन पोस्टर में टाइगर की बॉडी तो दमदार दिख ही रही है, साथ ही एक्शन भी लाजवाब है.

Tiger Shroff
टाइगर श्रॉफ

By

Published : Dec 24, 2021, 5:06 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ ने क्रिसमस के मौके पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. टाइगर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक्शन और स्टंट से भरपूर फिल्म 'गणपथ' की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. इस खुशखबरी के साथ टाइगर ने अपने जबदरस्त एक्शन से पैक्ड एक मोशन पोस्टर भी साझा किया है.

टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है, लेकिन एक्टर ने फैंस की बेचैनी को थोड़ा कम करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'गणपथ' का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है. मोशन पोस्टर में टाइगर की बॉडी तो दमदार दिख ही रही है, साथ ही एक्शन भी लाजवाब है.

मोशन पोस्टर शेयर कर टाइगर ने लिखा है, 'तैयार रहना, गॉड के आशीर्वाद से जनता को मिलने आ रहा हूं, अगले क्रिसमस पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है फिल्म'. बता दें, फिल्म 'गणपथ' 23 दिसंबर 2022 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो जाने जा रही है.

गौरतलब है कि टाइगर बीते कई दिनों से फिल्म 'गणपथ' की शूटिंग के लिए ब्रिटेन में हैं. टाइगर यहां से कई बार अपनी फिल्म से जुड़े एक्शन सीन और लोकेशन शेयर करते रहते हैं. बीते मंगलवार की रात एक्टर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक्टर की चोटिल आंख देख फैंस को बड़ा धक्का लगा था.

फिल्म 'गणपथ' की बात करें, तो फिल्म में एक्टर संग कृति सेनन दिखेंगी. बता दें, साल 2014 में टाइगर और कृति ने फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू किया था. फिल्म 'हीरोपंती' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

ये भी पढे़ं : 'गणपथ' की शूटिंग में चोटिल हुए टाइगर श्रॉफ, बाल-बाल बची एक्टर की आंख

ABOUT THE AUTHOR

...view details