दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिशा पाटनी के डांस से नहीं हट रही फैंस की नजर, टाइगर ने कर दिया ये कमेंट - टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी

दिशा पाटनी (Disha Patani) ने एक बार फिर अपने डांस से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. एक्ट्रेस ने अपने लाजवाब मूव्स से फैंस को अपना दिवाना बना दिया है. इतना ही नहीं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भी दिशा के डांस पर जबरदस्त कमेंट किया है.

दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

By

Published : Jul 5, 2021, 4:42 PM IST

हैदराबाद :दिशा पाटनी (Disha Patani) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीर तो कभी अपने डांस की वीडियो फैंस संग साझा करती हैं. इस कड़ी में उन्होंने एक बार फिर अपने डांस की उम्दा झलक अपने फैंस संग शेयर की है. दिशा की इस वीडियो पर जब टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की नजर पड़ी, तो वह भी कमेंट किए बिना नहीं रहे. टाइगर का कमेंट्स भी वायरल हो गया है.

दिशा के डांस पर टाइगर फिदा

दिशा ने अपने इंस्टाग्राम (Disha Patani Instagram) पर एक डांस वीडियो शेर किया है, जिसमें वह सॉन्ग 'किस मी मोर' पर जबरदस्त मूव्स करती दिख रही हैं. दिशा इस वीडियो में व्हाइट कलर के डांस कॉस्ट्यूम में लाजवाब दिख रही हैं. दिशा का डांस देख टाइगर भी फिदा हो गए और उन्होंने इस पर शानदार कमेंट में दिशा की तारीफ की.

वीडियो शेयर कर दिशा पटानी ने कैप्शन में 'किस मी मोर डांस मेरे फेवरेट कोरियोग्राफ @shariquealy @ankan_sen7 द्वारा कोरियोग्राफ किया गया'. वीडियो का लुत्फ उठा फैंस कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : शिल्पा शेट्टी का बड़ा खुलासा, इस बात के लिए हमेशा डांटते हैं सास-ससुर

टाइगर का कमेंट

टाइगर ने दिशा की इस वीडियो पर लिखा, 'डिस इज सो कूल.' इतना ही नहीं टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी दिशा के डांस की जमकर तारीफ की. कृष्णा ने लिखा, 'तुम आग हो.' बता दें दिशा के इस वीडियो पर लाखों लाइक्स और व्यूज आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details