मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन को एक पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी है.
गुरुवार को टाइगर ने जैक्सन की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर अपनी फिल्म 'मुन्ना माइकल' के गानों 'फील द रिदम' और 'बेपरवाह' पर डांस कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
इन वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "धुएं के कारण सामने रखी चीज नहीं देख सकता हूं, मैं कभी नहीं जान पाया कि किंग ने यह बिना अतिरिक्त कोशिशों के कैसे किया. हम में से बहुतों के लिए ब्लूप्रिंट छोड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया."