दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टाइगर श्रॉफ ने इस अंदाज में दी माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि - टाइगर श्रॉफ मुन्ना माइकल गाना फील द रिदम

गुरुवार को दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर जैक्सन के प्रशंसक अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. टाइगर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी फिल्म 'मुन्ना माइकल' के गानों 'फील द रिदम' और 'बेपरवाह' पर डांस करते नजर आए.

Tiger pays tribute to Michael Jackson
Tiger pays tribute to Michael Jackson

By

Published : Jun 26, 2020, 6:44 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन को एक पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी है.

गुरुवार को टाइगर ने जैक्सन की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर अपनी फिल्म 'मुन्ना माइकल' के गानों 'फील द रिदम' और 'बेपरवाह' पर डांस कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

इन वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "धुएं के कारण सामने रखी चीज नहीं देख सकता हूं, मैं कभी नहीं जान पाया कि किंग ने यह बिना अतिरिक्त कोशिशों के कैसे किया. हम में से बहुतों के लिए ब्लूप्रिंट छोड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया."

इस वीडियो में जैक्सन के प्रशंसक टाइगर व्हाइट ड्रेस में उनके कुछ लोकप्रिय स्टेप्स करते दिख रहे हैं.

Read More: 'फेयर एंड लवली' का बदलेगा नाम, बॉलीवुड सेलेब्स ने की फैसले की सराहना

टाइगर को आखिरी बार अहमद खान द्वारा निर्देशित 'बागी 3' में पर्दे पर देखा गया था.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details