दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'टाइगर मेरी प्रेरणा बन गया है - ऋतिक - satte pe satta remake

सुपर 30 की सुपर सक्सेस के बाद ऋतिक रोशन अब अपने सबसे बड़े फैन टाइगर श्रॉफ के साथ अपकमिंग फिल्म 'वॉर' में नजर आएंगे. लेकिन ऋतिक ने हाल ही में अपने को-स्टार टाइगर के बारे में एक इंटरव्यू में ऐसा कुछ कहा कि जिसे सुनकर टाइगर खुशी से झूम उठेंगे.

rs

By

Published : Jul 31, 2019, 11:15 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन अपनी रिसेंटली हिट 'सुपर 30' के बाद काफी चर्चा में हैं. हर कोई उनके साथ फिल्म करना चाहता है. लेकिन ऋतिक करने जा रहे सुपर फ्लेक्सिबल टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म वो भी सुपर-डुपर एक्शन फिल्म 'वॉर'.

जैसा कि सब जानते हैं टाइगर के लिए ऋतिक इंस्पिरेशन हैं, इतना कि टाइगर के लिए ऋतिक द्रोणाचार्य की तरह हैं. और ऋतिक ने ये कहा है कि वो अब टाइगर से इंस्पिरेशन लेते हैं. किसी फैन, स्टूडेंट के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि उसका इंस्पिरेशन अब उससे इंस्पायर हो.

ऋतिक अब अपने सबसे बड़े फैन टाइगर से इंस्पायर्ड हैं जैसे टाइगर उनसे थे.

पढे़ें- ऋतिक वर्सेस टाइगर', वॉर इज ऑन!



ऋतिक ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैं ऐसे इंसान को इंस्पाय कर सका जो अब मुझे इंस्पायर करता है. टाइगर के साथ एक सर्कल बन गया है क्योंकि अब मैं जब टाइगर के सामने खड़ा होता हूं तो मैं सुस्त नहीं हो सकता, रिलेक्स नहीं हो सकता. वह अब मेरे साथ वो ही कर रहा है जो मैंने कुछ साल पहले उसके लिए किया था. मैं खुद से बहुत खुश हूं कि मैं किसी ऐसे को इंस्पायर कर सका जो अब मुझे इंस्पायर कर रहा है."

टाइगर के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में ऋतिक ने कहा, "टाइगर के साथ काम करना कमाल का एक्सपीरियंस था. उसने मुझे याद दिला दिया कि मैं कितनी मेहनत करता था. ये बहुत कमाल का था."

अभिनेता ये भी बताया कि टाइगर में अपने पिता जैसा ही आचार व्यवहार है, "टाइगर में जो एथिक्स हैं वो उसे किंग अंकल (जैकी ­श्रॉफ) से ही विरासत में मिला है. वह नरम मिजाज है, जुनूनी है. वह बस कमाल का है. मुझे लगता है कि अगले 50 साल तक उसे कोई छू भी नहीं पाएगा."

ऋतिक ने फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म उन्हें ऑफर हुई है और वह अभी इसके बारे में सोच रहे हैं और हो सकता है कि वह ये फिल्म कर भी लें.

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड ऋतिक और टाइगर की जोड़ी अपकमिंग एक्शन पैक फिल्म 'वॉर' में देखने को मिलेगी. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद और फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर 'यश राज फिल्म्स' के तहत प्रोड्यूस किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details