मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने भारी लोकप्रियता के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. अभिनेता ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मनमोहक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक पांच साल की बच्ची खुद को उनकी बहुत बड़ी फैन बता रही है.
पढ़ें: 'बागी 3' में टाइगर का 'द मैट्रिक्स' एक्शन ट्विस्ट
टाइगर की यह नन्ही फैन हाइवा उनके ही फिल्म 'वॉर' का एक गाना 'जय जय शिवशंकर' गुनगुनाती नजर आ रही है. साथ में वह यह भी कहती है कि, 'आई लव यू टाइगर श्रॉफ, आइए मुझसे मिलने.'
इस खूबसूरत पल को बच्ची की मां ने कैमरे में कैद किया. अपने इस छोटी फैन को जवाब देते हुए, टाइगर ने उसे जल्द ही मिलने का वादा किया. उन्होंने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, 'हाहाहा यह अब तक का सबसे अच्छा वीडियो है. कृपया मेरे तरफ से उसे प्यार दें और गले लगाएं! आशा है तुमसे जल्द मिलूंगा.'
बात करें वर्कफ्रंट की तो, अभिनेता वर्तमान में अपने एक्शन फ्रैंचाइज़ी 'बागी' की तीसरी किस्त की शूटिंग कर रहे हैं. वह सेट से तस्वीरें अक्सर अपडेट करते रहते हैं. इस दैरान वह सर्बिया में शूट कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, फिल्म में एक्शन दृश्यों के लिए थाईलैंड, बुल्गारिया और सर्बिया की एक विशेष स्टंट टीम को तैयार की गई है. अंतरराष्ट्रीय टीम को अच्छा अनुभव हुआ, जब टाइगर को पहली बार में ही सही स्टंट मिल गया.
फिल्म में टाइगर के अलावा श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी हैं. अहमद खान द्वारा निर्देशित, 'बागी 3' 6 मार्च, 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए लिए पूरी तरह से तैयार है.