मुंबई:अभिनेता टाइगर श्रॉफ को आगामी फिल्म 'बागी 3' के सेट पर मामूली खरोच आने की जानकारी सामने आई है. टाइगर ने सोमवार को अपने पीठ की एक तस्वीर साझा कि जिसमें वह अपने 'युद्ध भूमि के जख्मों' को दिखा रहे हैं.
पढ़ें: टाइगर श्रॉफ ने 'बागी 3' के सेट से शेयर की फोटो
इस तस्वीर के कैप्शन में टाइगर ने लिखा, 'युद्ध भूमि में मिला खरोच और कट का पहला सेट और उम्मीद है कि मेरे शावर (नहाने के बाद) लेने के बाद यह दिखेगा भी नहीं और न ही महसूस होगा.' 'बागी' फ्रेंचाइजी के तीसरे संस्करण से संबंधित जानकारियों को अभी उजागर नहीं किया गया है.
अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर प्रमुख भूमिका में होंगे. अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' में 'हीरोपंती' एक्टर श्रद्धा कपूर के साथ दोबारा नजर आने वाले हैं. फिल्म में रितेश देशमुख भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. अहमद खान द्वारा डायरेक्टेड फिल्म मार्च 2020 में रिलीज हो सकती है.
टाइगर आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन के साथ नजर आए थे. यश राज फिल्म्स की वॉर ने 300 करोड़ के कल्ब में एंट्री मारी है.
इसके अलाव टाइगर रैम्बो फिल्म सीरीज की रीमेक फिल्म 'रैम्बो' में नजर आएंगे. फिल्म 2020 में रिलीज होगी.