मुंबई:अभिनेता टाइगर श्रॉफ को लेकर अफवाहें उड़ी हैं कि वह दिशा पटानी को डेट कर रहे हैं. लम्बे समय से एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ टाइगर का नाम जोड़ा जा रहा है. इन दोनों के रिश्ते को लेकर समय-समय पर खबरें आती रहती हैं. हालांकि, सितारों ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते के बारे में नहीं बताया.
टाइगर ने दिशा के साथ डेट करने की बात पर कहा-'मेरी औकात नहीं' दिशा को डेट करने पर जवाब
टाइगर के कुछ फैन्स ने उनके फिटनेस सीक्रेट के बारे में पूछा तो वहीं कुछ ने उनके पसंदीदा कोस्टार को जानना चाहा. हालांकि, फॉलोअर्स में से एक ने उनसे पूछा कि क्या वह दिशा को डेट कर रहे हैं और उन्होंने जवाब दिया, 'मेरी औकात नहीं है भाई.'
आपकी कितनी गर्लफ्रेंड्स रहीं हैं? जिसके जवाब में टाइगर ने कहा, 'बहुत नहीं.' ऋतिक हैं प्रेरणा
एक दूसरे यूजर ने टाइगर से पूछा कि आज तक आपकी कितनी गर्लफ्रेंड्स रहीं हैं? जिसके जवाब में टाइगर ने कहा, 'बहुत नहीं.' चार साल की उम्र में मार्शल आर्ट सीखना शुरू करने वाले इस अभिनेता ने यह भी बताया कि ऋतिक रोशन, माइकल जैक्सन, जैकी श्रॉफ और ब्रूस ली उनके आदर्श हैं, जबकि परेश शिरोडकर और ऋतिक उनकी नृत्य प्रेरणा हैं.
अक्टूबर में आ रही है फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो, दिशा पटानी, डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म मलंग में आदित्य रॉय कपूर संग काम कर रही हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन और वाणी कपूर संग फिल्म वॉर में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. वह 'बागी 3' और 'रैम्बो' में भी नजर आएंगे.