मुंबई : बॉलीवुड के शानदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बीते महीने ही दुनिया को अलविदा कह गए. उनके जाने से फैंस काफी निराश हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सुशांत के कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. जो किसी फिल्म प्रमोशन और अवॉर्ड फंक्शन के दौरान के हैं. ऐसे ही एक वायरल वीडियो में सुशांत अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशांत स्टेज पर बैठे हैं और बैकग्राउंड में मीडिया पर्सन सवाल करता सुनाई दे रहा है कि आपकी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है. हालांकि पहली बार में सुशांत सवाल सुन नहीं पाते और फिर मीडिया पर्सन की तरफ मुखातिब होकर पूछते हैं. जो फिर से यही सवाल करता है कि आपकी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है.
इसका जवाब सुशांत ने बडे़ ही सहजता और मजाकिया अंदाज में दिया. उन्होंने कहा, 'बताउंगा, अभी ऐसे सबके सामने बताउंगा तो गर्लफ्रेंड बुरा मान जाएगी.'
इसी के साथ सुशांत का एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में उनकी फिल्म 'केदारनाथ' की को-स्टार सारा अली खान भी उनके साथ नजर आ रही हैं.