दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रिया ड्रग केस की जांच में एनसीबी की रडार पर 3 बॉलीवुड सितारे - Rhea drugs probe

सुशांत सिंह राजपूत मामले के तहत ड्रग एंगल की जांच में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी द्वारा पूछताछ में कई बॉलीवुड हस्तियों का नाम लिया है. जिसमें दो नवोदित अभिनेत्री सहित एक फैशन डिजाइनर का नाम भी शामिल है. फिलहाल एनसीबी ने इन तीनों को ही जांच के दायरे में रखा है.

Three Bollywood personalities on NCB radar in Rhea drugs probe
रिया ड्रग केस की जांच में एनसीबी की रडार पर 3 बॉलीवुड सितारे

By

Published : Sep 12, 2020, 1:18 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच में हिरासत में ली गई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियों को बेनकाब किया है.

रिया ने जिनके नाम का खुलासा किया है, उनमें दो नवोदित अभिनेत्री सहित एक फैशन डिजाइनर भी शामिल है जिन्हें एक जाने-माने अभिनेता का दोस्त भी बताया जा रहा है.

एनसीबी ने इन तीनों को ही जांच के दायरे में रखा है.

बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान रिया ने यह कबूला कि इन तीन महिलाओं ने उनके और अभिनेता सुशांत सिंह के साथ ड्रग्स लिया है. इनमें से एक की पहचान सुशांत संग थी, जबकि बाकी के दो रिया की तरफ से थीं.

रिया ने एजेंसी को बताया है कि बॉलीवुड के 80 फीसदी सेलेब्रिटीज ड्रग्स का सेवन करते हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि एनसीबी द्वारा ड्रग एंगल की जांच में 25 प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों को तलब किया जाएगा.

पढ़ें : अनुराधा पौडवाल के बेटे ने 35 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

एनसीबी को दिए अपने बयान में रिया ने सुशांत के लिए ड्रग्स की खरीद में उनकी भूमिका को स्वीकारा और साथ ही पैसे के लेनदेन को संभालने की बात पर भी हामी भरी है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details