मुंबई:फिल्म 'हाउसफुल 4' के कलाकार अक्षय कुमार द्वारा शुरू किया गया बाला चैलेंज इस वक्त इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए है जिसे कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने भी स्वीकार किया है. बाला चैलेंज को स्वीकार करने वाले सेलेब्रिटी की सूची में नया नाम वरुण धवन का है. वरुण ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा है कि कुछ इस तरह से वह हर रोज सेट पर जाते हैं. वरुण ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य संग ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है. क्लिप में दोनों आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' के गाने 'शैतान का साला' के सिग्नेचर स्टेप को करते नजर आ रहे हैं.
कुछ इस तरह से हर रोज सेट पर पहुंचते हैं वरुण ! - Varun Dhawan goes on set everyday
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन 'हाउसफुल 4' के कलाकार अक्षय कुमार के द्वारा शुरू किया गया बाला चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा है कि कुछ इस तरह से वह हर रोज सेट पर जाते हैं.
Courtesy: IANS
वरुण ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'इस प्रकार मैं हर रोज मास्टरजी के साथ सेट पर जाता हूं. क्या स्टेप है. बाला को शुभकामनाएं.' बाला चैलेंज को अपनाने वाले कलाकारों में आयुष्मान खुराना, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी और करीना कपूर खान सहित और भी कई हैं.
आने वाले समय में रेमो की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' रिलीज होगी. जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं.