हैदराबाद :दिवाली पर पटाखों के धुएं से दिल्ली में दम घुटने जैसे हालात पैदा जाते हैं. दिल्ली की हवा वाहनों के धुएं और फैक्ट्रियों से निकलने वाले कार्बन से पहले ही प्रदूषित हो चुकी है. दिवाली के बाद तो सांस लेना भी दुभर हो जाता है. इन दिनों प्रदूषण के चलते दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. इस पर अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने चिंता जाहिर की है और सोशल मीडिया पर इस ओर बड़ा कदम उठाने की बात कही है. गौरतलब है कि मीरा दिल्ली की रहने वाली हैं.
यह मेरा घर नहीं हो सकता
मीरा राजपूत ने प्रदूषण के धुएं से ढकी दिल्ली की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को शेयर मीरा ने लिखा है, 'यह मेरा घर नहीं हो सकता, कृप्या अपनी ओर से कुछ कीजिए..पटाखें न जलाएं, कचरे को अलग करें और जो पराली जलाने को लेकर जागरुक कर रहे हैं उन समूह को सपोर्ट करें.'
बता दें, मीरा राजपूत दिल्ली की हैं और उनकी पढ़ाई भी राजधानी से हुई है. मीरा सोशल मीडिया पर अकसर एक्टिव रहती हैं और फैंस संग नई-नई तस्वीरें साझा करती रहती हैं. अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा अपने लुक के लिए भी मशहूर हैं.