दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋषि के निधन पर इन सितारों की आंखें हुईं नम, लिखा इमोशनल नोट - ऋषि के निधन पर इन सितारों की आंखें हुईं नम

अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. ऋषि लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और पिछले साल सितंबर में इलाज कराकर अमेरिका से लौटे थे. उनके निधन पर फिल्म जगत के अलावा खेल और राजनीति से जुड़े लोगों ने भी दुख जताया है.

These stars lost their eyes on Rishi's death, wrote an emotional note
ऋषि के निधन पर इन सितारों की आंखें हुईं नम, लिखा इमोशनल नोट

By

Published : Apr 30, 2020, 7:43 PM IST

मुंबई : सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. वहीं उनके निधन की खबर ने फैंस से लेकर सेलिब्रिटिज तक सभी को हिलाकर रख दिया है.

ऋषि लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे और पिछले साल सितंबर में इलाज कराकर अमेरिका से लौटे थे. उनके निधन पर फिल्म जगत के अलावा खेल और राजनीति से जुड़े लोगों ने भी दुख जताया है.

जावेद अख्तर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'आज मैंने अपने प्यारदोस्त ऋषि कपूर को खो दिया. हमारी पहली मुलाकात 1973 में बैंगलोर में हुई थी. वह वहां 'बॉबी' के एक चैरिटी शो में हिस्सा लेने आए थे और मैं वहां 'शोले' की शूटिंग के लिए था. हम दोनों शाम को मिले और 47 सालों की दोस्ती शुरू करने के लिए कुछ घंटों तक बात करते रहे. अलविदा प्यारे दोस्त.'

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी ऋषि के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक फोटो शेयर किया. जिसके साथ उन्होंने लिखा, "आपकी अदाकारी और सिनेमा की समझ तो सब याद रखेंगे. मुझे आपका बचपना याद रहेगा. मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला मिला, जिससे मैं धन्य हो गया. आपकी आत्मा को शांति मिले ऋषि सर."

अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल अपनी 2013 की फिल्म औरंगज़ेब से ऋषि के साथ एक तस्वीर साझा की. साथ में एक भावनात्मक नोट भी लिखा, "वह मेरे दोस्तों के पिता, मेरे सह अभिनेता, एक ऐसी प्रतिभा थी, जिसका काम मैं बड़ा होकर देख रहा था और प्रशंसा कर रहा था .... लेकिन जो उसे बाकी सब से अलग करता था." एक बात ... चिंटू चाचा के पास गर्मजोशी और प्यार दिखाने का सबसे अद्भुत तरीका था. यह किसी और से अलग था."

पढ़ें- ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए आलिया, करीना और अभिषेक, दी अंतिम विदाई

For All Latest Updates

TAGGED:

rishi kapoor

ABOUT THE AUTHOR

...view details