कोचीः केरल में सिनेमा थिएटर्स 31 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे. सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से यह निर्देश जारी किए हैं.
यह फैसला शहर में आयोजित मीटिंग में लिया गया है जिसमें फिल्मी संस्थाओं के मुखिया भी शामिल थे. थिएटर असोसिएशन संस्थाओं ने कहा कि सिनेमा हॉल बुधवार से बंग रहेंगे.
यह मीटिंग केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा मंगलवार को किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में थिएटर्स को कुछ समय के लिए बंद करने की अपील के बाद आयोजित किया गया.
सिर्फ सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्सेस ही नहीं, सेंट्रल बोर्ड स्कूल भी कुछ समय के लिए राज्य में बंद किए गए हैं.
हाल ही में केरल में सामने आए कोरोना वायरस के केसेस के बाद सीएम ने कहा कि सावधानी के तौर पर राज्य में स्कूल मार्च के अंत तक बंद रहेंगे.