दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस प्रभाव : महाराष्ट्र में भी 31 मार्च तक बंद हुए सिनेमाघर

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण दिल्ली, केरल और जम्मू कश्मीर के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया है. राज्य के ज्यादातर शहरों में आज आधी रात के बाद से सभी सिनेमाघर और मॉल्स 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

ETVbharat
कोरोना वायरस प्रभाव : महाराष्ट्र में भी 30 मार्च तक बंद हुए सिनेमाघर

By

Published : Mar 14, 2020, 12:00 AM IST

मुंबईः कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है और इससे बचाव के लिए कई राज्यों को बंद किया गया है. जिसमें नया नाम है महाराष्ट्र का. देश की आर्थिक राजधानी और बॉलीवुड का घर कहे जाने वाले राज्य महाराष्ट्र में भी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है.

राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर, पिंपरी-चिंचवाड़ के सभी मॉल, थिएटर, जिम और स्वीमिंग पूल आज आधी रात से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. महाराष्ट्र के कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे.

महाराष्ट्र से पहले इस महामारी के बचाव में दिल्ली, केरल और जम्मू कश्मीर ने भी राज्य में सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है. इन राज्यों में स्कूल और कॉलेज भी बंद किए गए हैं.

शुक्रवार को मीडिया के सामने आकर महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान सभी बंद की जाने वाली चीजों के बारे में बताया.

पढ़ें- कोविड-19 : अमिताभ, अनुपम और अनुभव ने बढ़ाई जागरूकता

ऐसे ही बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी मीडिया के सामने आकर कहा था कि वह राज्य में 31 मार्च तक सभी थिएटर बंद रखेंगे.

इसकी वजह से आने वाली कई फिल्मों पर गहरा असर पड़ा है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी आगामी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी.

इरफान स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज तो हुई लेकिन दिल्ली, केरल और जम्मू कश्मीर में उसे बाद में रिलीज किया जाएगा. और अब शनिवार से मुंबई में भी रुक जाएगी.

कोरोना वायरस की वजह से कई और आने वाली फिल्मों की रिलीज डेट को या तो अक्टूबर किया गया है या अगले साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जिनमें रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार', फरहान अख्तर की 'तूफान' और विक्की कौशल की 'सरदार उधम सिंह' शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details