मुंबईः कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है और इससे बचाव के लिए कई राज्यों को बंद किया गया है. जिसमें नया नाम है महाराष्ट्र का. देश की आर्थिक राजधानी और बॉलीवुड का घर कहे जाने वाले राज्य महाराष्ट्र में भी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है.
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर, पिंपरी-चिंचवाड़ के सभी मॉल, थिएटर, जिम और स्वीमिंग पूल आज आधी रात से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. महाराष्ट्र के कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे.
महाराष्ट्र से पहले इस महामारी के बचाव में दिल्ली, केरल और जम्मू कश्मीर ने भी राज्य में सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है. इन राज्यों में स्कूल और कॉलेज भी बंद किए गए हैं.
शुक्रवार को मीडिया के सामने आकर महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान सभी बंद की जाने वाली चीजों के बारे में बताया.