मुंबईः फिल्ममेकर अभिषेक शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' का ऑफिशियल टीजर रविवार को रिलीज हुआ. अभिनेत्री सोनम कपूर फिल्म के लीड रोल में नजर आएंगी.
41 सेकेंड का जादुई टीजर की शुरुआत होती है, पंकज धीर लकी चार्म के तौर पर जोया कवच बेचते हुए नजर आ रहे हैं.
टीजर में गुडलक के लिए कई तरह के ताबीज बेचने वाले विज्ञापनों को एक साथ दिखाया गया है. टीजर के अंत में एक्टर पंकज हर किसी को अपनी किस्मत आजमाने के लिए कहते हैं.
'द जोया फैक्टर' का टीजर हुआ रिलीज, जानिए किस्मत खोलने का राज! - sonam kapoor starer the zoya factor teaser out
सोनम कपूर और डलकर सलमान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' का टीजर हुआ रिलीज. टीजर में मिलेगा आपको सुनहरी किस्मत का राज!
पढ़ें- 'द जोया फैक्टर' का मोशन पोस्टर रिलीज, सोनम का नजर आया 'भारत माता' अवतार!
आईशा फिल्म की अभिनेत्री ब्लू और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहने हुईं हैं. अभिनेत्री कवच में बतौर देवी नजर आ रहीं हैं.
अभिनेत्री ने अपनेसोशल मीडिया हैंडल पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, "मेरे सक्सेसफुल होने के पीछे कोई राज नहीं है! यह तो बस जोया कवच का जादू है. आप भी कॉल करके बुक कीजिए अपना गुडलक! 27 अगस्त को ट्रेलर आउट. #द जोया फैक्टर @dulquer #abhisheksharma."