दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द जोया फैक्टर' का फर्स्ट सॉन्ग 'लकी चार्म' रिलीज, सोनम का दिखा प्यारा अंदाज - dulquer salman

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की आगामी फिल्म 'द जोया फैक्टर' का पहला गाना 'लकी चार्म' रिलीज हो चुका है. इस गाने को सुनकर आप भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे.

Courtesy: You tube Video grab

By

Published : Sep 3, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:24 AM IST

मुंबई:सोनम कपूर जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ वक्त पहले ही आया था, जिसको दर्शकों ने बहुत पसंद किया और अब इसका पहला गाना 'लकी चार्म' भी लोगों के सामने आ चुका है. इस गाने को सुनकर आप भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे. इस गाने में जोया कैसे इंडियन टीम के लिए लकी है और लोग उन्हें किस तरह पूजते हैं इसकी कहानी दिखाई गई है. इसमें सोनम का काफी खूबसूरत और प्यारा अंदाज नजर आया है.

'द जोया फैक्टर' के इस गाने की शुरुआत में शाहरुख खान की आवाज सुनाई देती है, जो जोया के लकी होने की कहानी बताते हैं. इसके बाद दमदार म्यूजिक के साथ जोया के गुणगानों का बखान शुरू होता है. इस गाने का पिक्चाराइजेशन और म्यूजिक बेहद खूबसूरत तरीके से किया गया है. गाने को शंकर महादेवन और रघुवीर यादव ने अपना आवाज दी है. वहीं, इसके बोल अमित भट्टाचार्य ने लिखे हैं. फिल्म को अपने खूबसूरत म्यूजिक से शंकर एहसान लॉय ने सजाया है. कुल मिलाकर यह गाना एक बेहतरीन ट्रैक साबित होने वाला है.

आपको बता दें कि 'द जोया फैक्टर' एक ऐड एजेंट जोया की कहानी है, जो इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान निखिल खोड़ा से मुलाकात करने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम में ढ़ेर सारा गुड लक अपने साथ ले कर आती है और तब से टीम पर किस्मत की बारिश होने लगती है. लोग इंडियन टीम के लिए उसे लकी मानने लगते हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और फॉक्स स्टार हिंदी ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी. इसमें साउथ के एक्टर डलकर सलमान भी नजर आएंगे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details