मुंबईः अभिनेत्री सोनम कपूर और डलकर सलमान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' के मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया है.
'द जोया फैक्टर' का मोशन पोस्टर रिलीज, सोनम का नजर आया 'भारत माता' अवतार! - india ka lucky charm
'इंडिया का लकी चार्म' बनीं सोनम कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म के पोस्टर में अभिनेत्री ऐसा लगता है कि 'भारत माता' के अवतार में हों, लेकिन यह भारत माता थोड़े अलग किस्म की हैं...
रिलीज हुए मोशन पोस्टर में फिल्म की लेडीलीड एक्ट्रेस सोनम कपूर बिल्कुल अलग और इंट्रस्टिंग अंदाज में नजर आ रहीं हैं.
12 सेकेंड के मोशन पोस्टर की शुरूआत स्काई ब्लू कलर के फ्रेम से होती है, अगले ही पल एक गोल विनिंग स्टेज पर सोनम प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ भारत माता के रूप में प्रकट होती हैं. लेकिन सोनम थोड़ा दूसरे अंदाज की भारत माता बनी हैं.
पढ़ें- अच्छा..तो ऐसे बने हैं आयुष्मान..'ड्रीम गर्ल'!
सोनम के एक हाथ में क्रिकेट हैल्मेट है और दूसरे हाथ में क्रिकेट बैट. इस अवतार के साथ स्क्रीन पर फ्लैश होता है इंडिया का लकी चार्म. आखिर के सेकेंड में फिल्म की रिलीज डेट.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने टवीटर हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर अपलोड करते हुए टवीट किया, "सोनम कपूर और डलकर सलमान... #द जोया फैक्टर का मोशन पोस्ट... अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्टेड... फॉक्स स्टार स्टूडियोज, पूजा शेट्टी और आरती शेट्टी द्वारा प्रोड्यूस्ड... 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी."
TAGGED:
india ka lucky charm