दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द जोया फैक्टर' का मोशन पोस्टर रिलीज, सोनम का नजर आया 'भारत माता' अवतार! - india ka lucky charm

'इंडिया का लकी चार्म' बनीं सोनम कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म के पोस्टर में अभिनेत्री ऐसा लगता है कि 'भारत माता' के अवतार में हों, लेकिन यह भारत माता थोड़े अलग किस्म की हैं...

zoya

By

Published : Aug 22, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:13 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री सोनम कपूर और डलकर सलमान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' के मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया है.


रिलीज हुए मोशन पोस्टर में फिल्म की लेडीलीड एक्ट्रेस सोनम कपूर बिल्कुल अलग और इंट्रस्टिंग अंदाज में नजर आ रहीं हैं.

12 सेकेंड के मोशन पोस्टर की शुरूआत स्काई ब्लू कलर के फ्रेम से होती है, अगले ही पल एक गोल विनिंग स्टेज पर सोनम प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ भारत माता के रूप में प्रकट होती हैं. लेकिन सोनम थोड़ा दूसरे अंदाज की भारत माता बनी हैं.

पढ़ें- अच्छा..तो ऐसे बने हैं आयुष्मान..'ड्रीम गर्ल'!

सोनम के एक हाथ में क्रिकेट हैल्मेट है और दूसरे हाथ में क्रिकेट बैट. इस अवतार के साथ स्क्रीन पर फ्लैश होता है इंडिया का लकी चार्म. आखिर के सेकेंड में फिल्म की रिलीज डेट.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने टवीटर हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर अपलोड करते हुए टवीट किया, "सोनम कपूर और डलकर सलमान... #द जोया फैक्टर का मोशन पोस्ट... अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्टेड... फॉक्स स्टार स्टूडियोज, पूजा शेट्टी और आरती शेट्टी द्वारा प्रोड्यूस्ड... 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी."

फिल्म क्रिटिक के अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी फिल्म का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया.मोशन पोस्टर के साथ अभिनेत्री मजेदार सा कैप्शन लिखा है, "नींबू-मिर्ची की किसे जरूरत, जब आपके पास है जेया सोलंकी! इंडिया का लकी चार्म आ रहा है अब आपकी जिंदगी पलटने. #द जोया फैक्टर @dqsalman #अभिषेक शर्मा @pooja_shetty @aartishetty @foxstarhindi @ad_labsfilms."
अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्टेड और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस्ड अपकमिंग फिल्म 'द जोया फैक्टर' वर्ल्ड कप में इंडियन क्रिकेट टीम के लकी चार्म गर्ल की कहानी है.फिल्म इसी साल 20 सितंबर को रिलीज होगी.
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:13 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details