इस दिन आएगा 'कबीर सिंह' का ट्रेलर!....... - कियारा आडवाणी
कुछ दिनों पहले शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'कबीर सिंह' का टीजर रिलीज किया गया था. इसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. अब शाहिद कपूर ने बता दिया है कि इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा.
मुंबई : शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' के मेकर्स ने बता दिया है कि वे कब इसका ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं. इससे पहले इस फिल्म का एक टीजर रिलीज किया जा चुका है. जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. टीजर में शाहिद और कियारा के किरदारों की झलक देखने को मिली थी.
शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर आने वाली 13 मई को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में शाहिद कपूर एक डॉक्टर के किरदार में दिखाई देंगे और कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में होंगी.