मुंबईः प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'द स्काई इज पिंक' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करते हुए ओपनिंग वीकेंड पर भी धीमी कमाई दर्ज की है.
एक्टर्स की पर्फोर्मेंस और कंटेंट के लिए तारीफ बटोर चुकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की सुपर एक्शन फिल्म 'वॉर' और जॉकिन फिनिक्स की 'जोकर' से कॉम्पीटीशन करना पड़ा है.
'द स्काई इज पिंक' फर्स्ट वीकेंड कलेक्शनः फिल्म ने कमाए 10.70 करोड़ - रोहित सराफ
2.5 करोड़ की धीमी शुरुआत के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपन हुई फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'द स्काई इज पिंक' ने अपने पहले वीकेंड पर काफी कम कमाई की.
tsip
पढ़ें- 'द स्काई इज पिंक' फर्स्ट डे कलेक्शनः फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की सामान्य शुरूआत
रोहित सराफ और जायरा वसीम स्टारर फिल्म ने अपने पहले वीकेंड के खत्म होने पर 10.70 करोड़ की कमाई की. इंडियन फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया.