दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डीडी नेशनल पर रविवार से प्रसारित होगा धारावाहिक श्रीकृष्णा - धारावाहिक श्रीकृष्णा

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में देश की जनता के लिए डीडी नेशनल पर पुराने लोकप्रिय धारावाहिकों का प्रसारण हो रहा है. अब तक रामायण का प्रसारण हो रहा था. जो कि आज समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद लोकप्रिय धारावाहिक श्रीकृष्णा का प्रसारण किया जाएगा.

serial Sri Krishna, Sri Krishna will air on DD National from Sunday, डीडी नेशनल, धारावाहिक  श्रीकृष्णा, डीडी नेशनल पर रविवार से प्रसारित होगा धारावाहिक  श्रीकृष्णा
डीडी नेशनल पर रविवार से प्रसारित होगा धारावाहिक श्रीकृष्णा

By

Published : May 2, 2020, 2:03 PM IST

मुंबई : लॉकडाउन के दौरान घरों में समय बिता रही देश की जनता अब एक और लोकप्रिय धार्मिक धारावाहिक देख सकेगी.

दूरदर्शन नेशनल चैनल पर अब तीन मई से श्रीकृष्णा का प्रसारण शुरू होगा. श्री कृष्ण की महिमा पर आधारित इस धारावाहिक का प्रसारण रोज रात नौ बजे से होगा. यह जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है.

उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, " कल, रविवार 3 मई से रोजरात 9 बजे देखें।. भगवान श्री कृष्ण के महिमा की कथा. श्री कृष्णा, केवल डीडी नेशनल चैनलपर! जरूर देखें."

दरअसल, रामायण और उत्तर रामायण के दोबारा प्रसारण के बाद अब श्री कृष्णा धारावाहिक भी दिखाने का निर्णय दूरदर्शन ने लिया है.

पढ़ें- रिकॉर्ड तोड़! 'रामायण' बना दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाना वाला शो

खास बात है कि इस प्रसिद्ध धारावाहिक का निर्माण भी रामायण बनाने वाले निर्देशक रामानंद सागर ने किया था. रामानंद सागर के टीवी सीरियल श्रीकृष्णा में सर्वदमन डी बनर्जी ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर दर्शकों के बीच पहचान बनाई थी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details