मुंबई : लॉकडाउन के दौरान घरों में समय बिता रही देश की जनता अब एक और लोकप्रिय धार्मिक धारावाहिक देख सकेगी.
दूरदर्शन नेशनल चैनल पर अब तीन मई से श्रीकृष्णा का प्रसारण शुरू होगा. श्री कृष्ण की महिमा पर आधारित इस धारावाहिक का प्रसारण रोज रात नौ बजे से होगा. यह जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है.
उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, " कल, रविवार 3 मई से रोजरात 9 बजे देखें।. भगवान श्री कृष्ण के महिमा की कथा. श्री कृष्णा, केवल डीडी नेशनल चैनलपर! जरूर देखें."