हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने कथित तौर पर लोकप्रिय सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के भारतीय संस्करण से किनारा कर लिया है. ऋतिक का फैसला ऐसे समय में आया है जब टीम अप्रैल में शूटिंग शुरू करने वाली थी.
ऋतिक इस सीरीज में जोनाथन पाइन का किरदार निभाने वाले थे, जिसे मूल सीरीज में टॉम हिडलस्टन ने निभाया था. इस सीरीज से ऋतिक ओटीटी डेब्यू करने वाले थे.
पढ़ें : फिल्म 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाएंगे ऋतिक रोशन !