मुंबई : फिल्म निर्माता आनंद एल राय की अगली फिल्म से कार्तिक आर्यन के बाहर होने की खबरों के बीच फिल्म निर्माण कंपनी 'कलर येलो प्रोडक्शन्स' ने कहा कि एक फिल्म के लिए टीम की बातचीत अब भी अभिनेता के साथ चल रही है.
इससे पहले भी अभिनेता को लेकर खबरें आईं थी कि वह करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर हो गए हैं. इसके बाद उनके शाहरुख खान की निर्माण कंपनी वाली फिल्म 'फ्रेडी' का हिस्सा भी नहीं होने की खबरें थीं.
ये भी पढे़ं : शादी की खबर पर बौखलाईं अभिनेत्री प्रणिता सुभाष, बोलीं- शादी करूंगी तो क्या आपको बताऊंगी नहीं
सोमवार को कई मीडिया प्रतिष्ठानों ने अपनी खबरों में दावा किया कि 30 वर्षीय अभिनेता राय की फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह आयुष्मान खुराना को इस फिल्म में लिया गया है.
निर्माण कंपनी ने इन खबरों को 'आधारहीन' बताते हुए कहा कि आर्यन और खुराना के साथ उनकी बातचीत अलग-अलग फिल्मों के लिए जारी है.
कलर येलो प्रोडक्शन्स के प्रवक्ता ने कहा, 'यह निराधार अफवाह है. हम कार्तिक से अलग फिल्म के लिए मिले हैं और हमारी बातचीत अब भी जारी है. हमने एक अलग फिल्म के लिए आयुष्मान से बातचीत की है.'
पिछले महीने जौहर की निर्माण कंपनी 'धर्मा प्रोडक्शन' ने घोषणा की थी कि वह 'दोस्ताना 2' की टीम में बदलाव कर रहे हैं और इसके बाद ऐसी खबरें भी आई कि फिल्म निर्माताओं के साथ मतभेद की वजह से आर्यन इस फिल्म से बाहर हो रहे हैं.
ये भी पढे़ं :अभिनेत्री जूही चावला 5जी के खिलाफ पहुंची हाई कोर्ट, सुनवाई दो जून को
वहीं आर्यन के 'फ्रेडी' से भी रचनात्मक मतभेद की वजह से अलग होने की खबर आई. हालांकि इन दो बड़े बैनरों की फिल्म से अलग होने को लेकर आर्यन ने कोई बयान जारी नहीं किया.