कांगड़ा: जिला कांगड़ा के पालमपुर के भलेड गांव में गदर 2 की फिल्म के लिए सन्नी देओल (sunny deol) और अमीषा पटेल (ameesha patel)संग कई फिल्मी कलाकार पहुंचे और 10 दिन तक लाइट कैमरा एक्शन की गूंज गांव के साथ-साथ प्रदेश में (gadar 2 movie shooting in himachal) देखने को मिली. इसी बीच एक विवाद भी (Gadar 2 controversy in Palampur) सामने आया है.
बता दें कि गदर 2 की शूटिंग भलेड गांव में देश राज शर्मा के घर पर हुई. जिस घर में यह शूटिंग हुई उस घर के मालिक ने आरोप लगाए हैं कि फिल्म में मात्र 3 कमरे और एक हॉल के इस्तेमाल के लिए 11 हजार प्रतिदिन देने की बात हुई थी. लेकिन फिल्म में पूरा घर और उसके साथ 2 कनाल जमीन व बड़े भाई का घर भी शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया है.
मकान मालिक देश राज शर्मा और उनके बेटे ने फिल्म निर्माताओं पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं और कहा कि जब भी फिल्म प्रोडक्शन से पैसों से संबधित बात करनी चाही तो उनकी ओर से हर बार बात को टाला गया. बार-बार मीटिंग का समय देकर उन्हें बहलाया गया और उनसे झूठे वादे किए गए. यहां तक कि उन्होंने ये आरोप भी लगाए हैं कि उन्हें फिल्म प्रोडक्शन की ओर से डराया और धमकाया भी गया है.