दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉक्स ऑफिस पर फायर निकली 'द कश्मीर फाइल्स', 5 दिन में 50 करोड़ के पार पहुंची कमाई - द कश्मीर फाइल्स ने कमाए 50 करोड़

हालिया रिलीज फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होने के बावजूद महज पांच दिन में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 300 से 350 करोड़ रुपये कमा सकती है,.

the kashmir files
बॉक्स ऑफिस

By

Published : Mar 16, 2022, 4:41 PM IST

हैदराबाद : 'द कश्मीर फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म ने पांच दिनों में 50 करोड़ की उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म की दिब-ब-दिन बढ़ती कमाई को देख ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. 'द कश्मीर फाइल्स' देश में इस वक्त बर्निंग इश्यू बन चुकी है, जिससे इसकी कमाई में रोजाना इजाफा हो रहा है.

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने फर्स्ट डे 3.55 करोड़, दूसरे दिन (12 मार्च) 8.50 करोड़ और तीसरे दिन (13 मार्च) 15.10 करोड़, चौथे दिन (14 मार्च) 15.05 करोड़ और पांचवें दिन (15 मार्च) को 18 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की पांच दिनों में कुल कमाई 60.20 करोड़ रुपये आंकी गई है. बॉक्स ऑफिस पर अभी भी फिल्म की कमाई बढ़ती जा रही है.

वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि देशभर में 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर चर्चा तेज होने के कारण लोगों में इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ी है. ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 से 350 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हो सकती है.

ट्रेड एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि जिस तरह से फिल्म की कमाई दिन ब दिन बढ़ रही है, इस हिसाब से फिल्म अगले वीकेंड तक 200 करोड़ रुपये तक कमा लेगी.

द कश्मीर फाइल्स की कहानी

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर आधारित फिल्म है. फिल्म को देखने के बाद देशभर में हल्ला है कि इस सच्चाई को अभी तक क्यों छिपाकर रखा गया था. फिल्म में बेहद मार्मिक और संवेदनशील सीन देखने को मिल रहे हैं, जो दर्शकों की रूह कंपाने के साथ-साथ उन्हें अंदर से झकजोर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की नमाज अदा करते फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर बढ़ा बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details