हैदराबाद : 'द कश्मीर फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म ने 13 दिनों में 200 करोड़ की उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म की दिब-ब-दिन बढ़ती कमाई को देख ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस में अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' को भी पछाड़ दिया है और अपने रिकॉर्ड दर्ज किया है.
गुरुवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताता है कि फिल्म कोविड-19 के बाद खुले सिनेमाघरों में 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. इससे पहले 2020 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ ने यह कारनामा किया था.
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने तोड़ा रिकॉर्ड
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की जानकारी दी है. तरण ने बताया है, 'द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, यह फिल्म सूर्यवंशी के बिजनेस को भी पार कर पैनडेमिक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. दूसरे हफ्ते फिल्म ने शुक्रवार को 19.15, शनिवार-24.80 करोड़, रविवार-26.20 करोड़, सोमवार-12.40 करोड़, मंगलवार-10.25, बुधवार-10.03, कुल-200.13 करोड़ का देशभर में बिजनेस किया है’.