दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द कश्मीर फाइल्स' ने कमा लिए 200 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड - the kashmir files 200 crore on box office

गुरुवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताता है कि फिल्म कोविड-19 के बाद से खुले सिनेमाघरों में 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है.

the kashmir
'द कश्मीर फाइल्स'

By

Published : Mar 24, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 1:51 PM IST

हैदराबाद : 'द कश्मीर फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म ने 13 दिनों में 200 करोड़ की उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म की दिब-ब-दिन बढ़ती कमाई को देख ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस में अक्षय कुमार की इस साल रिलीज हुई फिल्म 'सूर्यवंशी' को भी पछाड़ दिया है और अपने रिकॉर्ड दर्ज किया है.

गुरुवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताता है कि फिल्म कोविड-19 के बाद खुले सिनेमाघरों में 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. इससे पहले 2020 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ ने यह कारनामा किया था.

‘द कश्मीर फाइल्स’ ने तोड़ा रिकॉर्ड

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की जानकारी दी है. तरण ने बताया है, 'द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, यह फिल्म सूर्यवंशी के बिजनेस को भी पार कर पैनडेमिक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. दूसरे हफ्ते फिल्म ने शुक्रवार को 19.15, शनिवार-24.80 करोड़, रविवार-26.20 करोड़, सोमवार-12.40 करोड़, मंगलवार-10.25, बुधवार-10.03, कुल-200.13 करोड़ का देशभर में बिजनेस किया है’.

बता दें, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने फर्स्ट डे 3.55 करोड़, दूसरे दिन (12 मार्च) 8.50 करोड़ और तीसरे दिन (13 मार्च) 15.10 करोड़, चौथे दिन (14 मार्च) 15.05 करोड़ और पांचवें दिन (15 मार्च) को 18 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म की पांच दिनों में कुल कमाई 60.20 करोड़ रुपये आंकी गई थी. बॉक्स ऑफिस पर अभी भी फिल्म की कमाई बढ़ती जा रही है.

वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि देशभर में 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर चर्चा तेज होने के कारण लोगों में इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ी है. ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 से 350 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हो सकती है.

द कश्मीर फाइल्स की कहानी

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर आधारित फिल्म है. फिल्म को देखने के बाद देशभर में हल्ला है कि इस सच्चाई को अभी तक क्यों छिपाकर रखा गया था. फिल्म में बेहद मार्मिक और संवेदनशील सीन देखने को मिल रहे हैं, जो दर्शकों की रूह कंपाने के साथ-साथ उन्हें अंदर से झकजोर रहे हैं.

ये भी पढें : Ishq Nahi Karte Song OUT : इमरान हाशमी ने बर्थडे पर फैंस को दी ट्रीट, रिलीज किया नया गाना

Last Updated : Mar 24, 2022, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details