हैदराबाद : फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. फिल्म' द कश्मीर फाइल्स' इस वक्त पूरे देश में चर्चित है और इसे लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया है. फिल्म को लेकर देश में माहौल सामान्य नहीं है. इधर, विवेक अग्निहोत्री को भी इस मामले में कई बार धमकियों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में डायरेक्टर की सुरक्षा को देखते हुए उनके साथ चार से पांच सशस्त्र कमांडो को तैनात किया गया है. विवेक को Y कैटेगरी सिक्योरिटी उनके घर से लेकर पूरे भारत में जहां वह जाएंगे उनके साथ होगी.
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' डायरेक्ट की है, जो कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन की पीड़ा को बयां कर रही हैं. फिल्म को लेकर कुछ लोगों में तत्कालीन सरकार के प्रति रोष हैं, तो कुछ इसे मुस्लिम विरोधी बता रहे हैं. इधर, फिल्म पर राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है. फिल्म पर चुप्पी साधे बैठे बॉलीवुड सेलेब्स पर लोग गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं.
क्यों मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी?