दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द कश्मीर फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, फर्स्ट डे की करोड़ों की कमाई - the kashmir files box office collection

'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म 11 मार्च को देश के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, बावजूद इसके फिल्म ने ओपनिंग डे पर मोटी कमाई कर ली है.

the kashmir files
द कश्मीर फाइल्स

By

Published : Mar 12, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 4:25 PM IST

हैदराबाद : अनुमप खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म 11 मार्च को देश के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, बावजूद इसके फिल्म ने ओपनिंग डे पर मोटी कमाई कर ली है. फिल्म कई परीक्षाओं को पास कर सिनेमाघर पहुंची थी. फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्रिहोत्री ने किया है.

देशभर के चुनिंदा थिएटर की 630 से ज्यादा स्क्रीन पर चल रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने ओपनिंग डे पर 3.55 करोड़ की उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है. मशहूर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है. तरण का मानना है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखा जा सकता है.

तरण ने ट्वीट कर लिखा है, 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर चौंकान वाला कारनामा कर फर्स्ट डे 3.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बल्कि फिल्म लिमिटेड सिनेमाघरों में ही चल रही है, फिल्म कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है, दूसरे और तीसरे दिन शाम और रात के शो में फिल्म की कमाई में असाधारण बढ़त देखी जाती हैं, फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की'.

'द कश्मीर फाइल्स' की कहानी

अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में साल 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन की पीड़ा को दिखाया जा रहा है. फिल्म के निर्माता तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्रिहोत्री हैं. फिल्म जी स्टूडियो, आईएमबुद्धा और अभिषेक आर्ट्स के बैनर तले बनी है.

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने ब्रह्मा दत्त, अनुपम खेर ने पुष्करनाथ, दर्शन कुमार ने कृष्णा पंडित, पल्लवी जोशी ने राधिका मेनन और पुनित इसर ने डीजीपी हरी नरेन का किरदार निभाया है.

ये भी पढे़ं :'द कश्मीर फाइल्स' देख फूट-फूटकर रोई महिला, डायरेक्टर के पैर छूकर किया धन्यवाद

Last Updated : Mar 12, 2022, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details