हैदराबाद : अनुमप खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म 11 मार्च को देश के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, बावजूद इसके फिल्म ने ओपनिंग डे पर मोटी कमाई कर ली है. फिल्म कई परीक्षाओं को पास कर सिनेमाघर पहुंची थी. फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्रिहोत्री ने किया है.
देशभर के चुनिंदा थिएटर की 630 से ज्यादा स्क्रीन पर चल रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने ओपनिंग डे पर 3.55 करोड़ की उम्मीद से ज्यादा कमाई कर ली है. मशहूर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है. तरण का मानना है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखा जा सकता है.
तरण ने ट्वीट कर लिखा है, 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर चौंकान वाला कारनामा कर फर्स्ट डे 3.55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बल्कि फिल्म लिमिटेड सिनेमाघरों में ही चल रही है, फिल्म कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है, दूसरे और तीसरे दिन शाम और रात के शो में फिल्म की कमाई में असाधारण बढ़त देखी जाती हैं, फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की'.