मुंबईः फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने बुधवार को अपनी अगली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' अनाउंन्स्ड की जो कि कश्मीर हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित होगी.
फिल्म अगले साल अगस्त में सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी.
डायरेक्टर ने अपने टवीटर पर फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए टवीट किया, "पेश कर रहे हैं द कश्मीर फाइल्स. अगले साल, सेम टाइम, हमारे 73वें स्वतंत्रता दिवस पर, हम आपके लिए कश्मीरी हिंदुओं की अनरिपोर्टेड खूनी और मोस्ट ट्रैजिक स्टोरी ला रहे हैं. प्लीज हमारी टीम को आशीर्वाद दीजिए, इस कहानी को बताना आसान नहीं है."
'ताश्कंद फाइल्स' के बाद अब 'कश्मीर फाइल्स'! - mithun chakraborty
'द ताश्कंद फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब अपनी नई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के जरिए हिंदुस्तानी इतिहास के एक और रहस्य को खोलने जा रहे हैं. डायरेक्टर ने फिल्म की अनाउंसमेंट की है. जानिए किस बारे में है फिल्म!
tkf
पढ़ें- भारत में गूगल पर इस साल भी सबसे ज्यादा सर्च की गईं सनी लियोन
फिल्ममेकर ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें कश्मीर केसरी रंग में जलता हुआ दिख रहा है और लिखा है, 'द राइट टू ट्रूथ कंन्टीन्यूस'.पोस्ट में फिल्म की बाकी डिटेल्स भी दी गई हैं.डायरेक्टर ने इससे पहले 'द ताश्कंद फाइल्स' बनाई थी. जो कि 1965 में इंडिया पाकिस्तान की जंग खत्म करने के लिए ताश्कंद एग्रीमेंट की बाद ही1966 में लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत के इर्द-गिर्द घुमती है.द ताश्कंद फाइल्स में नरीरूद्दीन शाह, पल्लवी जोशी, स्वेता बासु, पंकज त्रिपाठी, मिथुन चक्रवर्ती और विनय पाठक फीचर्ड थे.Last Updated : Sep 26, 2019, 11:40 PM IST