मुंबई : कॉमेडी किंग के कार्यक्रम 'द कपिल शर्मा शो' में इस बार बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' के प्रमोशन के लिए आई हैं, लेकिन शो में प्रियंका ने कॉमेडी किंग कपिल को हीं फंसा दिया है.
दरअसल, शो में प्रियंका कपिल शर्मा से उनकी मम्मी और पत्नी गिन्नी चतरथ में से किसी एक को चुनने के लिए कहती हैं. इस पर कपिल शर्मा के जवाब देने से पहले उनकी मम्मी ही प्रियंका चोपड़ा के सवाल का जवाब देती हैं कि यह अपनी पत्नी को ही चुनेंगे.
वहीं, अपनी मम्मी के इस जवाब को सुनकर कपिल शर्मा कहते हैं कि शादी के बाद लड़के बदलते हैं, लेकिन यहां मेरी मम्मी ही बदल गई हैं 'द कपिल शर्मा शो' का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. शो के प्रोमो में प्रियंका चोपड़ा पहले कपिल शर्मा से पूछती हैं कि अगर एक साथ तुम्हें गिन्नी और मम्मी दोनों ने बुलाया तो तुम किसके पास पहले जाओगे.