मुंबईः अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने फिल्मी करियर में ईमानदार पुलिस ऑफिसर, देसी डकैत, गजब के गैंगस्टर वाले किरदार बखूबी किए हैं.
और अब अभिनेत अपकमिंग वेब सीरीज द फैमली मैन में सरकारी अफसर का किरदार निभाने जा रहे हैं, जो कि एक सीक्रेट लाइफ जीता है. मनोज कुमार स्टारर अपकमिंग वेब सीरीज 'द फैमली मैन' के मेकर्स ने गुरूवार को सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है.
ट्रेलर में साधारण से मिडिल क्लास आदमी श्रीकांत तिवारी को दिखाया गया है जो रोजमर्रा की परेशानियों से दो-चार होता है, उसके बच्चे भी उसकी कम सैलरी वाली जॉब के लिए टौंट मारते रहते हैं.
लेकिन ट्रेलर को यह खुलासा करते हुए ज्यादा समय नहीं लगता कि साधारण सा श्रीकांत नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी के स्पेशल सेल का वर्ल्ड क्लास जासूस है.
पढ़ें- मैं वेब सीरीज में सेक्स और हिंसा के खिलाफ हूं : मनोज बाजपेयी
जब श्रीकांत अपने परिवार के साथ होता है तब वह बिल्कुल शांत स्वभाव का व्यक्ति होता है, लेकिन अपने स्पाई अवतार में अभिनेता बिल्कुल उलट है.
मनोज का वर्ल्ड क्लास स्पाई कैरेक्टर आपको पूरी सीरीज में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस की जर्नी पर ले जाएगा जिसमें ह्यूमर और सटायर का पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन है.
न्यूज स्टोरीज से इंस्पायर्ड सीरीज में श्रीकांत देश को आतंकी धमकियों से बचाते हुए नजर आएंगे.
अपकमिंग सीरीज को क्रिएट, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है राज निडिमोरू और कृष्ण डीके ने, सीरीज में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणी, शारिब हाश्मी, नीरज माधव, शरद केलकर, श्रेया धनवंतरे, सनी हिंदूजा, अबरार काजी, शाहब अली, किशोर कुमार, गुल पनाग, दलिप ताहिल, संदीप किशन और दर्शन कुमार भी अहम रोल्स में हैं.
सीरीज 20 सितंबर से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.