दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निर्माताओं से आग्रह है कि मुझ पर थोड़ा पैसा लगाएं : शरद केलेकर - Saharad Kelkar

वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' ने अभिनेता शरद केलकर (The Family Man star Sharad Kelkar) को फिल्मों और टीवी पर नकारात्मक किरदार के अलावा भी भूमिकाएं निभाने का मौका दिया है. केलकर ने उम्मीद जताई कि इस शो से उन्हें सहायक भूमिकाओं के अलावा मुख्य किरदार निभाने में मदद मिलेगी.

Saharad Kelekar
Saharad Kelekar

By

Published : Jun 18, 2021, 4:14 PM IST

मुंबई : वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' (The Family Man) ने अभिनेता शरद केलकर (Sharad Kelkar) को फिल्मों और टीवी पर नकारात्मक किरदार के अलावा भी भूमिकाएं निभाने का मौका दिया है. केलकर ने उम्मीद जताई कि इस शो से उन्हें सहायक भूमिकाओं के अलावा मुख्य किरदार निभाने में मदद मिलेगी.

'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' और 'लक्ष्मी' में काम करनेवाले केलकर ने एक साक्षात्कार में कहा, 'मैं इंतजार कर रहा हूं कि लोग मुझे देखें… लोग कब देखेंगे कि मैं भी (पर्याप्त रूप से) सक्षम हूं? मैं भी अपने कंधों पर (एक परियोजना का) बोझ उठाना चाहता हूं. सीरीज के मोर्चे पर, मैंने किसी सीरीज के अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं. उम्मीद है कि मैं बड़ा ओटीटी शो करूंगा.'

पैसा लगाने से पहले सोचना पड़ता है
टीवी से फिल्मों में गए 44 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि एक ही तरह की भूमिकाएं मिलना आम बात है और इसमें निर्माताओं की पूरी तरह से गलती नहीं है, क्योंकि किसी परियोजना या अभिनेता पर पैसा लगाने से पहले दो बार सोचना पड़ता है.

फिल्म जगत में करना होता है संघर्ष
उन्होंने कहा, 'जिस तरह की फिल्म मैं कर रहा हूं, मसलन सहायक भूमिकाएं निभाने वाली, इसलिए शायद लोग सहायक भूमिका के लिए मेरे बारे में विचार कर रहे हैं. सभी निर्माताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि मुझ पर विचार करें और कुछ पैसा मेरे पर लगाएं.' केलकर ने कहा कि उनके जैसे बाहरी व्यक्ति को इस फिल्म जगत में बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

पढ़ें :फैमिली मैन की सफलता से शारिब हाशमी उत्साहित, कहा- वर्षों पहचान के लिए तरसा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहनेवाले केलकर ने 2004 में टीवी धारावाहिक 'आक्रोश' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और उन्होंने संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' से फिल्मों में काम करने की शुरुआत की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details