मुंबई : फिल्मकार राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर 'द फैमिली मैन' सीरीज के दूसरे सीजन के निर्माण के समय पेश हुई चुनौतियों को अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया.
'द फैमिली मैन' सीरीज के दूसरे सीजन में अभिनेता मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाते नजर आएंगे. दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा समांथा अक्किनेनी, राजी नाम का किरदार निभाती दिखेंगी.
ये भी पढे़ं : जिम में हैवीलिफ्टिंग करते हुए पसीना बहा रहीं परिणीति चोपड़ा
'सीरीज का दूसरा सीजन चुनौतीपूर्ण रहा'
'अमेजन प्राइम वीडियो' पर सीरीज के दूसरे सीजन के प्रसारित होने से कुछ घंटे पहले निर्देशक राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने लिखा, 'कोई भी 'प्रोजेक्ट' पूरा होने के बाद हर फिल्मकार के पास उसके निर्माण से जुड़ी अच्छी व बुरी बातें बताने को होती हैं. 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन हमारे लिए अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण काम रहा.'
उन्होंने लिखा, ' ये हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण समय है. हममें से कोई भी निजी नुकसान और पीड़ा से अछूता नहीं रहा. हम दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हैं और साथ ही अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों और लोगों की मदद करने के लिए अथिक प्रयास कर रहे सभी लोगों के साहस और वीरतापूर्ण कार्यों के आभारी हैं.'
'कोरोना संकट में काम करना मुश्किल था'