दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सिनेमा जगत के इतिहास के पन्‍नों में 21 मार्च का दिन... - shekhar kapoor

इतिहास अपने अंदर कई राज समेटे हुए है. सिनेमा जगत के इतिहास के पन्‍नों में भी आज यानी 21 मार्च के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. चलिए जानते हैं आज उन्हीं में से कुछ घटनाओं के बारे में...

PC-Social Media, Instagram

By

Published : Mar 21, 2019, 7:17 AM IST

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की हुई शुरूआत

आज यानि 21 मार्च के दिन ही साल 1954 में पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हर साल इंग्लिश फ़िल्मफ़ेयर मैगजीन द्वारा हिन्दी फिल्म के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए दिए जाते हैं. यह अवॉर्ड समारोह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे पुरानी और प्रमुख घटनाओं में से एक है. इस पुरस्कार समारोह का पहला नाम 'द क्लेयर्स' था जो फिल्मों के आलोचक क्लेयर मेंडोंका के नाम पर आधारित था. जिनकी मौत इसी साल हुई थी.

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत फ़िल्मफ़ेयर मैगजीन में लोकप्रिय अभिनेता एवं अभिनेत्रियों पर कराये गये पाठकों के मतदान द्वारा 1953 में हुई थी जब लगभग 20,000 पाठकों ने इसमें हिस्सा लिया था.

21 मार्च 1954 को होने वाले पहले पुरस्कार समारोह में सिर्फ पांच पुरस्कार रखे गए थे जिसमें दो बीघा ज़मीन को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए बिमल राय (दो बीघा ज़मीन), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दिलीप कुमार (दाग), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मीना कुमारी (बैजू बावरा),और इसी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए नौशाद को पुरस्कार दिए गए थे.

शेखर कपूर की फिल्म को मिला बेस्ट मेकअप अवॉर्ड

21 मार्च 1999 में भारतीय निर्देशक शेखर कपूर की फिल्म 'एलिजाबेथ' को 71 वें एकेडमी अवॉर्डस में सर्वश्रेष्ठ मेकअप का पुरस्कार मिला.

रॉक बैंड 'द बीटल्स' का गाना 'शी लव्स यू' रहा नंबर 1

ब्रिटेन के मशहूर रॉक बैंड 'द बीटल्स' के फैंस के लिए आज का दिन सबसे खास रहा था. क्योंकि 21 मार्च 1964 को, द बीटल्स के लोकप्रिय गीत 'शी लव्स यू' ने 'यू एस बिलबोर्ड चार्ट्स' में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था.

66 वें अकादमी पुरस्कार समारोह में छाए स्टीवन स्पीलबर्ग

'शिंडलर्स लिस्ट' शायद सिनेमा के सबसे शानदार कामों में से एक है, जिसके बारे में यह भी माना जाता है कि इसमें' विश्व युद्ध 'के दौर की घटनाओं को बड़ी सटीकता के साथ चित्रित किया गया था. मास्टर फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग ने 21 मार्च 1994 को इस प्रशंसित फिल्म के लिए क्रमशः बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट मोशन पिक्चर श्रेणियों में दो अकादमी पुरस्कारों को हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details