दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द बॉडी' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखे इमरान-ऋषि - the body official trailer out

अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'द बॉडी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें इमरान हाशमी और ऋषि कपूर का दमदार किरदार देखा जा सकता है.

Courtesy: ANI

By

Published : Nov 15, 2019, 5:51 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'द बॉडी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 'द बॉडी' का ट्रेलर एक थ्रिलर और सस्पेंस से भरा हुआ है.

पढ़ें: लता मंगेशकर की सेहत में सुधार, जल्द लौट सकती हैं घर...

इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा ऋषि कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं. साथ ही वेदिका और सोभिता धूलिपाला ने भी इस फिल्म में काम किया है. सुनीर खेतरपाल इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर का दमदार किरदार देखा जा सकता है. ट्रेलर से लगता है कि, इमरान और ऋषि अपने-अपने किरदार में पूरी तरह से डूब चुके हैं.

यह फिल्म एक ऐसी कहानी पर आधारित है, जिसमें एक औरत की लाश लैब से गायब हो जाती है और किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि लाश कैसे गायब हुई? जिस औरत की लाश लैब से गायब होती है, उसके पति के किरदार के रूप में इमरान भूमिका अदा कर रहे हैं. लाश गायब होने के बाद लाश की तलाश की जाती है, जिससे कई सारे राज खुलते चले जाते हैं.

फिल्म 'द बॉडी' मलयालम डायरेक्टर जीतू जोसेफ का बॉलीवुड डायरेक्टोरियल डेब्यू है. जोसेफ का इस फिल्म को लेकर कहना है कि इस क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ने उन्हें काफी उत्साहित किया है. वहीं इस फिल्म में थोड़े हॉरर सीन भी देखने को मिलेंगे. फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details