दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द बॉडी' का नया गाना 'झलक दिखला जा' रिलीज, धूम मचाते दिखे इमरान - the body new song jhalak dikhhla jaa remix released

इमरान हाशमी और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'द बॉडी' का एक और नया गाना रिलीज हुआ है. जो पुराने गाने 'झलक दिखला जा' का रीमिक्स सॉन्ग है.

the body, the body new song released, jhalak dikhhla jaa remix released, the body new song jhalak dikhhla jaa remix released, emraan hashmi new song
Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 27, 2019, 9:03 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों हिट गानों के रीमिक्स का ट्रेंड चल रहा है. इसी बीच इमरान हाशमी और ऋषि कपूर कि आगामी फिल्म 'द बॉडी' का नया गाना 'झलक दिखला जा रीलोडेड' रिलीज किया गया है. यह पुराने गाने 'झलक दिखला जा' का रीमिक्स सॉन्ग है. गाना जबरदस्त म्यूजिक के साथ रिलीज किया गया है. लेकिन इस गाने का फ्लेवर बिलकुल पुराने गाने की तरह ही है.

पढ़ें: 'चेहरे' में इमरान हाशमी संग शामिल हुए समीर सोनी

बता दें कि 'झलक दिखला जा' साल 2006 में आई फिल्म 'अक्सर' का गाना था. अपने दौर में यह गाना हर जवां दिल की धड़कन बना हुआ था, पहले भी यह गाना इमरान हाशमी पर फिल्माया गया था और हिमेश रेशमिया ने गाया था. इस नए गाने में एक बार फिर यह सुपरहिट जोड़ी ही एक साथ सामने आई है. इसके म्यूजिक को बदलने का काम तनिष्क बाग्ची ने बड़ी खूबसूरती से किया है.

फिल्म के नाम की ही तरह इसकी कहानी भी बॉडी के ही ईर्द गिर्द घूमती है. ट्रेलर में देखा गया था कि इमरान हाशमी की पत्नी का मर्डर हो जाता है और इसके बाद जब केस की जांच पड़ताल होती है तो उसकी बॉडी गायब हो जाती है. पूरी फिल्म सस्पेंस से भरपूर है. फिल्म में इमरान पत्नी और प्रेमिका दोनों के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

फिल्म में ये भी खास है कि इसमें ऋषि कपूर को लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर देखा जाएगा. वो इसमें पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे, जो इमरान की पत्नी के मर्डर का केस हैंडल करेंगे. वहीं एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला इमरान खान की पत्नी के रूप में नजर आएगी और वेधिका को उनकी प्रेमिका के रूप में देखा जाएगा.

बता दें कि इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की फिल्म 'द बॉडी' 13 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म भी एक स्पेनिश फिल्म की रीमेक है. 'द बॉडी' नाम की स्पेनिश फिल्म साल 2012 में आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details