मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'द बॉडी' का पहला गाना 'आइना' आज रिलीज हो गया है. यह गाना आर्को, तुलसी कुमार और नेहा कक्कड़ ने गाया है. गाने की लिरिक्स और म्यूजिक आर्को के ही है. यह गाना इमरान हाशमी, शोभिता धूलिपाला और वेधिका पर फिल्माया गया है. टी-सीरीज के ऑफीशियल हैंडल ने सोशल मीडिया पर गाने को शेयर किया है.
पढ़ें: 'द बॉडी' का ट्रेलर रिलीज, दमदार अंदाज में दिखे इमरान-ऋषि
फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. फिल्म का ट्रेलर काफी थ्रिलर और सस्पेंस से भरा है. इस म्यूजिक वीडियो में इमरान, वेधिका के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में शोभिता धुलिपाला, इमरान की पत्नी माया की भूमिका निभा रही हैं, तो वेधिका उस लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिससे इमरान प्यार करते रहते हैं. इस सॉन्ग में दिखाया गया है कि इमरान, शोभिता के साथ कहीं घूमने जाते हैं, लेकिन उनके ख्यालों में वेधिका ही दिखाई दे रही हैं. हर जगह उनको वेधिका ही नजर आ रही हैं.
आपको बता दें कि, 'द बॉडी' एक स्पेनिश फिल्म है. साल 2012 में आई स्पेनिश क्राइम थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर ओरियल पॉलो हैं. अब बॉलीवुड में इसी फिल्म का रीमेक बनाया गया है. बॉलीवुड की 'द बॉडीः इज मिसिंग' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. यह फिल्म13 दिसंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है. इसे जीतू जोसेफ ने निर्देशित किया है.