दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिषेक स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' का ट्रेलर हुआ रिलीज - अभिषेक बच्चन स्कैम 1992

अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित यह फिल्म कथित तौर पर 1992 के घोटाले के बारे में है. यह फिल्म 8 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

The Big Bull trailer
अभिषेक स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' का ट्रेलर हुआ रिलीज

By

Published : Mar 19, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 6:02 PM IST

मुंबई : अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का टीजर आने के बाद अभिषेक के फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. अभिनेता ने ट्विटर पर अपनी फिल्म का ट्रेलर शेयर किया.

पढ़ें : अक्षय कुमार के साथ वर्कआउट को याद कर रहे हैं अभिषेक बच्चन

कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित यह फिल्म कथित तौर पर 1992 के घोटाले के बारे में है. बताया जा रहा है कि यह 1980 से 1990 के बीच के 10 साल के दौरान स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए वित्तीय अपराधों पर बनी है. इससे पहले यह विषय पिछले साल हर्षद मेहता पर बनी लोकप्रिय वेब सीरीज 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' में उठाया गया था.

पढ़ें : 'स्कैम 1992' के बाद हंसल मेहता ला रहे हैं 'स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम'

अजय देवगन फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म 'द बिग बुल' 8 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

Last Updated : Mar 19, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details