दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

8 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होगी 'द बिग बुल'

अभिषेक बच्चन और इलियाना डीक्रूज स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 8 अप्रैल को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म कथित तौर पर 1992 के हर्षद मेहता घोटाले पर आधारित है. अजय देवगन इस फिल्म के निर्माता हैं.

The Big Bull to have OTT release on April 8
8 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होगी 'द बिग बुल'

By

Published : Mar 16, 2021, 3:15 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड कलाकार अभिषेक बच्चन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म 'द बिग बुल' 8 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने रिलीज डेट की पुष्टि करते हुए मंगलवार को इंस्टाग्राम पर टीजर पोस्ट किया.

अजय ने डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर लिखा, 'बिग बुल.. सभी घोटालों की मां !!! 19 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा और बिग बुल 8 अप्रैल को रिलीज होगी.'

पढ़ें : 'द बिग बुल' से इलियाना का लुक रिवील, अलग अंदाज में आईं नजर

कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित यह फिल्म कथित तौर पर 1992 के घोटाले के बारे में है. बताया जा रहा है कि यह 1980 से 1990 के बीच के 10 साल के दौरान स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए वित्तीय अपराधों पर बनी है. इससे पहले यह विषय पिछले साल हर्षद मेहता पर बनी लोकप्रिय वेब सीरीज 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' में उठाया गया था.

पढ़ें : ऑस्कर : 10 नामांकन के साथ 'मैंक' सबसे आगे, दौड़ में 'मिनारी' भी

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details