मुंबईः अभिनेता अभिषेक बच्चन जो कि अब आगामी बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म 'द बिग बुल' में नजर आएंगे. फिल्म के निर्माताओं ने गुरूवार को नया पोस्टर साझा करते हुए फिल्म के रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया. फिल्म 23 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया. 44 वर्षीय अभिनेता ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, '#द बिग बुल 23 अक्टूबर को रिलीज हो रही है... बने रहिए..'
रिलीज हुए नए पोस्टर में अभिषेक बच्चन ने फिट सूट पहना है और ग्लासेस के साथ कैमरे की तरफ देखते हुए इंटेंस लुक वाला पोज दे रहे हैं.
फिल्म में जूनियर बच्चन मुख्य रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार यह किरदार इंडियन स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता पर आधारित है.