दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लता मंगेशकर की अस्थियां वाराणसी में गंगा में विसर्जित, एक महीने पहले हुआ था निधन

लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्थि कलश लेकर वाराणसी पहुंचीं. उन्होंने खिडकिया घाट पर एक नाव ली, जहां से वे अहिल्याबाई घाट गए.

Lata Mangeshkar
लता मंगेशकर

By

Published : Mar 9, 2022, 1:13 PM IST

वाराणसी :प्रसिद्ध गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर की अस्थियों को उनके परिवार के सदस्यों ने वाराणसी में गंगा नदी में विसर्जित कर दिया है. उन्होंने 6 फरवरी को मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. लता मंगेशकर की बहन उषा मंगेशकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्थि कलश लेकर वाराणसी पहुंचीं. उन्होंने खिडकिया घाट पर एक नाव ली, जहां से वे अहिल्याबाई घाट गए. इस घाट पर पुजारी श्रीकांत पाठक के मार्गदर्शन में वैदिक अनुष्ठान करने के बाद अस्थियों को गंगा के बीच में विसर्जित कर दिया गया.

बता दें, इससे पहले 10 फरवरी को स्वर कोकिला लता मंगेशकर की अस्थियां नासिक में गोदावरी नदी रामकुंड में विसर्जित की गई थी. लता मंगेशकर के भाई ह्दयनाथ के बेटे आदिनाथ, छोटी बहन उषा मंगेशकर समेत मंगेशकर परिवार के कई लोग यहां मौजूद थे.

अनुष्ठान विधि के अनुसार कलश पूजन कर अस्थियां को विसर्जित किया गया था. वेदमूर्ति शांताराम शास्त्री भानोसे और गंगा गोदावरी पंचकोठी पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ल के मार्गदर्शन में सभी धार्मिक संस्कार संपन्न हुए थे.

इस दौरान लता जी की बहन उषाताई मंगेशकर, बैजनाथ, राधा, कृष्ण आदिनाथ मंगेशकर, मयूरेश पाई, मीनाताई के पति योगेश खादीकर और जिला कलेक्टर सूरज मंधारे, नगर आयुक्त कैलाश जाधव मौजूद थे. रामकुंड क्षेत्र में विसर्जन के लिए नासिक संगीत प्रेमी भी जुटे थे.

बता दें, लता जी का लंबी बीमारी के चलते 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह आखिरी समय में मुंबई के ब्रीच कैंड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती थीं.

लता जी के निधन पर पूरे देश ने आंसू बहाए. वहीं, लता जी को अंतिम विदाई देने के लिए उनके जनाजे में हजारों लोग उमड़े थे. लता जी का मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया था.

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक नेता और फिल्मी हस्तियों में शाहरुख खान, आमिर खान और रणबीर कपूर समेत कई लोग मौजूद थे.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं :कपिल शर्मा शो में दलेर मेहंदी का खुलासा, फरमाइश पूरी ना करने पर फैन ने चला दी थी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details